संविधान में हिंदी - हमारे संविधान की अनुसूची 8 में भाषाओं का उल्लेख है जिसमें कुल 22 भाषाओं का उल्लेख है हालांकि प्रारंभ में केवल 14 भाषाओं का उल्लेख था.लेकिन 8 भाषाएं बाद में जोड़ी गई . हिंदी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ? हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि 14 सितंबर 1950 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया था हिंदी को भारत की कौन सी भाषा माना गया है हिंदी को भारत की राजभाषा माना गया है और इसका उल्लेख हमारे संविधान के भाग 17 यानी कि अनुच्छेद 343 से 351 तक है जिसमें राजभाषा के मापदंडों का उल्लेख किया गया है 10 जनवरी को कौनसा दिवस मनाया जाता है 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है क्योंकि 10 जनवरी 1975 को ही विश्व का पहला हिंदी सम्मेलन आयोजित किया गया था लिपि किसे कहते हैं भाषा के लिखने की शैली को लिपि कहते हैं.यानि भाषा को लिखने के लिए जिन चिन्हों का उपयोग किया जाता है उसे लिपि कहा जाता है हिंदी की लिपि क्या है हिंदी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है. साथी हिंदी के अलावा मराठी नेपाली संस्कृत और भी कई भाषाएं देवनागरी लिपि में लिखी जाती है...